बीसीबी चाहता है कोहली खेलें एशिया इलेवन vs वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैच, BCCI कर रहा विचार

Asia XI vs World XI T20s: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले जाने वाले दो टी20 मैचों में विराट कोहली खेलें

By भाषा | Published: February 22, 2020 06:07 AM2020-02-22T06:07:37+5:302020-02-22T06:07:37+5:30

Bangladesh Cricket Board Wants Virat Kohli For Asia XI vs World XI T20s, BCCI Considering Request | बीसीबी चाहता है कोहली खेलें एशिया इलेवन vs वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैच, BCCI कर रहा विचार

बीसीबी चाहता है विराट कोहली एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के टी20 मैचों में खेलें

googleNewsNext
Highlights एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैच 18-22 मार्च तक खेले जाएंगेबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि इन मैचों में विराट कोहली खेलें

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की वर्ष शताब्दी के अवसर पर ढाका में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली को एशियाई टीम में चाहता है। बीसीबी के आग्रह पर बीसीसीआई विचार कर रहा है।

इन दो मैचों के लिये एशिया एकादश और विश्व एकादश की टीमें अभी नहीं चुनी गयी है लेकिन बीसीबी सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि मैच 18 से 22 मार्च के बीच खेले जाएंगे।

चौधरी ने कोहली का नाम लिये बिना कहा, ‘‘हम अब भी कार्यक्रम और खिलाड़ियों की उपलब्धता पर काम कर रहे हैं और जल्द घोषणा की जाएगी। मैं यही कह सकता हूं कि मैच 18 से 22 मार्च के बीच खेले जाएंगे और हम भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई के नियमित संपर्क में हैं। ’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमने अभी नामों को अंतिम रूप नहीं दिया है। हम चार या पांच खिलाड़ी भेज सकते हैं।’’ बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि शीर्ष परिषद की रविवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई थी और बीसीबी चाहता है कि कोहली इन मैचों में खेले।

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीबी चाहता है कि कोहली इन मैचों में खेले और यह समझने वाली बात है क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे भारत की तरफ से नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में चाहते हैं। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला का तीसरा मैच अहमदाबाद में नये सिरे से तैयार किये गये स्टेडियम में कराने की योजना है, इसलिए बोर्ड बीसीबी के आग्रह पर विचार कर रहा है। ’’ भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह देखना होगा कि कोहली इन मैचों के लिये खुद को उपलब्ध रखते हैं या नहीं। 

Open in app