क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नहीं थम रहा बॉल टैम्परिंग का तूफान, दो और कार्यकारियों ने दिया इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो और अधिकारियों ने गेंद से छेड़खानी विवाद की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।

By भाषा | Published: November 08, 2018 9:05 AM

Open in App

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो और अधिकारियों ने गेंद से छेड़खानी विवाद की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। टीम प्रदर्शन प्रमुख पैट हावर्ड ने पद छोड़ने का फैसला किया है जिनका कार्यकाल अगले साल खत्म होना था। वहीं प्रसारण प्रमुख बेन अमारफियो ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवेर भी पद छोड़ चुके हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर ने भी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व सीईओ जेम्स सदरलैंड भी पद छोड़ चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा,‘‘यह स्पष्ट है कि हमें अपने प्रशंसकों, खिलाड़ियों और क्रिकेट समुदाय के साथ संबंध मजबूत करने होंगे। पिछले साल के विवादों के बाद हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब आगे ले जाने की ओर काम कर रहे हैं।

टॅग्स :बॉल टैम्परिंगक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या