Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर ने कोहली, हाशिम, वार्नर और डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, 19वें वनडे शतक के साथ अमला का रिकॉर्ड तोड़ा

Babar Azam vs Virat Kohli: कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में धीमी शुरुआत से उबरते हुए नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 30, 2023 7:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देएशिया कप के उद्घाटन मैच में अपनी बल्लेबाजी क्लास का शानदार प्रदर्शन किया।बाबर के नाम 102 पारियों में 19 वनडे शतक दर्ज हो गया।बाबर वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

Babar Azam vs Virat Kohli: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया। बाबर की पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेला। पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के उद्घाटन मैच में अपनी बल्लेबाजी क्लास का शानदार प्रदर्शन किया।

सुपरस्टार बाबर ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) प्रारूप में अपना 19 वां शतक लगाया। 42वें ओवर में अपना शतक पूरा करने वाले बाबर ने रिकॉर्ड अपने नाम किया। विशिष्ट सूची में विराट कोहली, हाशिम अमला, डेविड वार्नर और एबी डिविलियर्स को पछाड़ने में कामयाब रहे। बाबर के नाम 102 पारियों में 19 वनडे शतक दर्ज हो गया। 

बाबर वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 19वें वनडे शतक के साथ अमला के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने 104 पारियों में यही उपलब्धि हासिल की थी। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपनी 124वीं पारी में अपना 19वां वनडे शतक बनाया। वॉर्नर ने 139 पारियों में 19 वनडे शतक पूरे किए, जबकि डिविलियर्स ने 171वीं पारी में यही उपलब्धि हासिल की।

बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिये। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। 

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया।बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये।

इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक है। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला। पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

टॅग्स :एशिया कपबाबर आजमविराट कोहलीएबी डिविलियर्सडेविड वॉर्नरहाशिम अमला
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या