SA vs PAK: बाबर आजम ने 15 चौके जड़ते हुए ठोक डाले 72 रन, केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत का इंतजार बढ़ाया

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 72 रन ठोक दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 06, 2019 11:16 AM

Open in App

पाकिस्तान ने बाबर आजम, शान मसूद और असद शफीक के शानदार अर्धशतकों की मदद से केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत का इंतजार बढ़ा दिया है। दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी में 254 रन से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में 294 रन बनाए। 

पाकिस्तान के पास 40 रन की बढ़त है और दक्षिण अफ्रीका की जीत तय है, लेकिन पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने मेहमान टीम का इंतजार एक दिन बढ़ा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबादा और डेल स्टेन ने 4-4 विकेट लेते हुए पाकिस्तान को समेटने में अहम योगदान दिया।

बाबर आजम ने 15 चौकों की मदद से खेली 72 रन की तूफानी पारी

पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 88 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 72 रन और शान मसूद ने 61 रन की पारी खेली। लेकिन इन तीनों की पारियों में सबसे तेज पारी बाबर आजम ने खेली जिन्होंने एक छोर से गिरते विकेटों के बीच सिर्फ 87 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 72 रन ठोक दिए। 

आजम ने इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में भी 79 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 71 रन बना दिए थे जिसमें उन्होंने अकेले डेल स्टेन के खिलाफ ही 24 गेंदों में 10 चौके जड़े थे।  

हालांकि आजम की इस पारी के बावजूद पाकिस्तान का तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट और सीरीज गंवाना लगभग तय है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था। अब केपटाउन टेस्ट में भी जीत के साथ ही वह तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेगा। 

टॅग्स :बाबर आजमभारत Vs ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ़्रीकापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या