शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर उठाए सवाल,कहा- ऐसे मैच खेलेंगे तो कौन आएगा देखने, अजहर अली ने पूछा - ये फैन किसको देखने आए हैं

इंग्लैंड के साथ चल रहे T-20 में अच्छे प्रर्दशन के बावजूद पूर्व किक्रेटर शोएब अख्तर टीम के वनडे प्रदर्शन से खुश नहीं है । अजहर अली ने भी शोएब की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है ।

By दीप्ती कुमारी | Published: July 18, 2021 11:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर उठाए सवालशोएब से अजहर ने पूछा- तो ये फैन किसे देखने आए थे इंग्लैंड से जीतने के बाद भी वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन को लेकर हुई आलोचना

पाकिस्तान : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे T-20 मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने टीम की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए और कहा कि बाबर आजम की टीम इस तरह से वर्ल्ड कप जीत भी लेगी तो मैं उनके तरीके को गलत मानता हूं ।  शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि 'भले ही जमीन पर भीड़ बढ़ेगी लेकिन इस तरह के प्रदर्शन को देखकर फैन फॉलोइंग कभी नहीं बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि टीम में युवाओं को प्रेरित करने के लिए कोई सितारा नहीं है । फिर आप अगला शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम को कैसे ला सकते हैं ? '

अजहर अली ने दी प्रतिक्रिया 

शोएब अख्तर की इस टिप्पणी पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली ने मजेदार अंदाज में ट्वीट कर पूछा कि 'ये फैन फिर किसको देखने आए थे ?' इसपर टीम के मोहम्मद आमिर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि 'मैसेज करके पूछ लो अजू वो भी बता सकते हैं , जिसने बोला था । ' पाकिस्तान ने अपने पहले T-20 मैच में 231 रन बनाए , जिसके लिए शोएब ने टीम की तारीफ भी की । 

 रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि पाकिस्तान टीम का मेन फोकस T20 जीता नहीं होना चाहिए बल्कि उसे क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए । क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में अख्तर ने कहा इस तरह से अगर पाकिस्तान इस साल कप जीत भी लेता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए लेकिन क्या वर्ल्ड कप जीतने का मतलब यह हुआ कि वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं । मैं कहूंगा नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है ।  T-20 हमारा मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि हमें लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहिए 

T20 में हीरो, लंबे फॉर्मेट में जीरो पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले T20 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन वनडे क्रिकेट में वही बल्लेबाजी ढहती हुई दिखी । अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम T20 में मजबूत है लेकिन लंबे फॉर्मेट में इतनी बुरी है । उन्होंने कहा कि यह इसलिए क्योंकि खिलाड़ी की सोच T-20 वाली हो गई है।पाकिस्तान में प्रतिभा बहुत है पर समस्या यह है कि खिलाड़ी 50 ओवर नहीं खेल सकते स्ट्राइक नहीं बदल सकते।इसके साथ ही शोएब अख्तर ने इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान टीम की ताकत को कम करके देखना बताया । उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम शायद भूल गई कि T20 पाकिस्तान बेस्ट साइड है ।  

टॅग्स :पाकिस्तानशोएब अख्तरअजहर अलीइंग्लैंडटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या