ऑस्ट्रेलिया के इन दो बेहतरीन अंपायरों ने लिया संन्यास, की 600 से अधिक एलीट मैचों में अंपायरिंग

Simon Fry, John Ward: ऑस्ट्रेलिया के दो बेहतरीन अंपायरों सिमोन फ्राइ और जॉन वार्ड ने एलीट अंपायरिंग को अलविदा कह दिया है, इन दोनों ने मिलकर की 600 से ज्यादा एलीट मैचों में अंपायरिंग

By भाषा | Published: April 17, 2020 4:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देसिमोन फ्राइ ने 100 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 93 टी20 मैचों में अंपायरिंग कीजॉन वार्ड ने 87 प्रथम श्रेणी, 84 लिस्ट ए और 117 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के सिमोन फ्राइ और जॉन वार्ड ने एलीट अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। दक्षिण आस्ट्रेलिया के फ्राइ ने सात टेस्ट, 49 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। उन्होंने कुल मिलाकर 100 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 93 टी20 मैचों में अंपायरिंग की।

उन्हें 20 साल के अपने करियर में चार बार सीए का अंपायर पुरस्कार मिला था। दूसरी तरफ विक्टोरिया के अंपायर वार्ड ने क्रिकेट में 19 सत्र बिताने के बाद संन्यास लिया। उन्होंने सीमित ओवरों के 32 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। इसके अलावा उन्होंने 87 प्रथम श्रेणी, 84 लिस्ट ए और 117 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिमोन फ्राइ और जॉन वार्ड की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने मिलकर दो दशक के दौरान 600 से ज्यादा एलीट लेवल के मैचों में अंपायरिंग की।

 

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या