ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली बोले-15 या 20 साल बाद भी भारत के पास होंगे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज बॉलर

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में मैं एक शब्द कह सकता हूं कि वे शानदार हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2021 05:02 PM2021-08-02T17:02:06+5:302021-08-02T17:03:17+5:30

Australian legend Brett Lee even after 15 or 20 years India will still have fast bowlers like Mohammed Shami and Jasprit Bumrah | ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली बोले-15 या 20 साल बाद भी भारत के पास होंगे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज बॉलर

टीमें अब सिर्फ 11 खिलाड़ियों से नहीं बनती है।

googleNewsNext
Highlightsअनुभवी गेंदबाज हैं और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। गेंदबाजों के पास अच्छी गति है और वे उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हैं। भारत अगले 10, 15 या 20 वर्षों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

दुबईः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग में इतनी प्रतिभा है कि वे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष गेंदबाजों की जगह ले सकें।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को लगता है कि हाल के वर्षों में भारत की सफलता के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण रही है। ली ने कहा, ‘‘ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में मैं एक शब्द कह सकता हूं कि वे शानदार हैं।’’

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट से कहा, ‘‘ उनके पास अनुभवी गेंदबाज हैं और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। उनके गेंदबाजों के पास अच्छी गति है और वे उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हैं। युवा गेंदबाज शमी और और बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार है। यह ऐसी चीज है जिससे भारत अगले 10, 15 या 20 वर्षों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले आयोजन में फाइनल में जगह बनाने के बाद 2021-23 सत्र का आगाज चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से करेगी। ली ने कहा, ‘‘ एक टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण है और ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ टीमें अब सिर्फ 11 खिलाड़ियों से नहीं बनती है। उसके लिए 16-17 खिलाड़ियों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी होने चाहिये जो किसी भी समय विश्व स्तर के मैचों के लिए तैयार हो।’’ 

Open in app