नई दिल्ली, 28 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के एक नामी पत्रकार उस समय सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए, जब उन्होंने अपने एक ट्वीट में गौतम गंभीर को 'मौखिक आतंकी' कह दिया। ऑस्ट्रेलिया के इस पत्रकार का नाम डेनिस फ्रीडमैन है। डेनिस के ट्वीट के तत्काल बाद भारतीय फैंस सहित पूरी दुनिया से लोगों ने जमकर इस पत्रकार को खरी-खोटी सुनाई।
दरअसल, हाल ही में गौतम गंभीर ने एक सवाल पर कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ केवल क्रिकेट नहीं बल्कि और भी कई चीजों का विरोध और बैन लगाना चाहिए। गंभीर के इसी बयान के बाद डेनिस ने ट्वीट किया, 'गौतम गंभीर एक मौखिक आतंकवादी हैं। उन्होंने फिर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते खतरनाक हैं।'
गंभीर हाल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद चर्चा में बने हुए हैं। गंभीर इससे पहले भी देश के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। खासकर पाकिस्तान और सेना के मुद्दों पर वह अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। (और पढ़ें- गौतम गंभीर को उनका एटीट्यूड ले डूबा, टीम से ड्रॉप होने पर तोड़ी दोस्ती: संदीप पाटिल)
बहरहाल, गंभीर पर ट्वीट के बाद फैंस ने जम कर पत्रकार डेनिस की खबर ली। एक यूजर ने लिखा, 'आप जो ट्विटर पर करते हैं, वह भी उतना ही खतरनाक है।'