Australia wicketkeeper Alex Carey: आठ कैच लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी, डेरेक टेलर और जेम्स पाइप क्लब में शामिल

Australia wicketkeeper Alex Carey: भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के अंतिम एकादश से बाहर होने के बाद 50 ओवर का अपना पहला मैच खेल रहे कैरी ने क्वींसलैंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत में आठ कैच लपके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2024 04:12 PM2024-02-14T16:12:38+5:302024-02-14T16:13:56+5:30

Australia wicketkeeper Alex Carey equals international record with 8 catches in innings Two other wicketkeepers England Derek Taylor Somerset in 1982 Worcestershire's James Pipe matched in 2021 | Australia wicketkeeper Alex Carey: आठ कैच लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी, डेरेक टेलर और जेम्स पाइप क्लब में शामिल

file photo

googleNewsNext
Highlightsआठ कैचों के लिस्ट ए के रिकॉर्ड की बराबरी की।डेरेक टेलर (1982 में समरसेट के लिए खेलते हुए) और जेम्स पाइप (2021 में वॉर्सेस्टरशर के लिए) हैं। बुधवार को आठ कैच लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

Australia wicketkeeper Alex Carey: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को आठ कैच लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के अंतिम एकादश से बाहर होने के बाद 50 ओवर का अपना पहला मैच खेल रहे कैरी ने क्वींसलैंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत में आठ कैच लपके।

उन्होंने इसमें से पांच कैच गेंदबाज जॉर्डन बकिंगघम की गेंद पर लिए और मैट कुहनेमन का कैच लपक कर उन्होंने आठ कैचों के लिस्ट ए के रिकॉर्ड की बराबरी की। लिस्ट ए क्रिकेट में आठ कैच लेने वाले दो और विकेटकीपर डेरेक टेलर (1982 में समरसेट के लिए खेलते हुए) और जेम्स पाइप (2021 में वॉर्सेस्टरशर के लिए) हैं। 

Open in app