AUS vs SL: मिशेल स्टार्क का श्रीलंका के खिलाफ कमाल, 200 टेस्ट विकेट पूरे करते हुए तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड

Mitchell Starc: मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से ब्रिस्बेन में शुरू हुए पहले टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 1:40 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से ब्रिस्बेन में शुरू हुए पहले टेस्ट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गाबा मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम के दो विकेट झटकते हुए स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। स्टार्क ने दिलरूवान परेरा और सुरंगा लकमल को आउट करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

स्टार्क ने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट में हासिल की। इसके साथ ही वह सबसे कम टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और दूसरे बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। रिकॉर्ड 47 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट में ये कमाल किया था।

स्टार्क भले ही सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाजों की लिस्ट में हेराथ और जॉनसन को पीछे न छोड़ पाए हों लेकिन उन्होंने कई महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। इनमें वसीम अकरम, बिशन सिंह बेदी (दोनों 51 टेस्ट) और ट्रेंट बोल्ट (52 टेस्ट) जैसे बाएं हाथ के गेंदबाज शामिल हैं।

दिसंबर 2011 में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाल 28 वर्षीय स्टार्क को सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। टेस्ट के अलावा उन्होंने अब तक 75 वनडे में 145 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट लिए हैं। 

सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज

रंगना हेराथ-47 टेस्टमिशेल जॉनसन-49 टेस्टमिशेल स्टार्क-50 टेस्टबिशन सिंह बेदी/ वसीम अकरम-51 टेस्टट्रेंट बोल्ट-52 टेस्ट

टॅग्स :मिशेल स्टार्कटेस्ट क्रिकेटऑस्ट्रेलियाश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या