PAK vs AUS: नन्हे फैंस के साथ डेविड वॉर्नर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ जमकर वायरल

जब वॉर्नर से पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद बच्चों ने हाथ मिलाने की कोशिश की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2019 06:00 PM2019-11-30T18:00:53+5:302019-11-30T18:00:53+5:30

Australia vs Pakistan, 2nd Test: David Warner gifts kid helmet after triple century, older boys snatch it away | PAK vs AUS: नन्हे फैंस के साथ डेविड वॉर्नर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ जमकर वायरल

PAK vs AUS: नन्हे फैंस के साथ डेविड वॉर्नर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ जमकर वायरल

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रनों पर खो दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के लिहाज से पाकिस्तान अभी भी उससे 493 रन पीछे है। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ऐसे समय टीम की पारी घोषित की जब उनका एक खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब बढ़ रहा था। ऑस्ट्रेलिया की पारी तीन विकेट 589 के कुल स्कोर पर पारी घोषित हुई। उस वक्त सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 335 रनों पर खेल रहे थे। वॉर्नर जिस फॉर्म में थे उससे लग रहा था कि वह आसानी से 400 का आंकड़ा छू लेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका।

जब वॉर्नर से पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद बच्चों ने हाथ मिलाने की कोशिश की। वॉर्नर ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और उन्हें अपना हेलमेट और गलव्स गिफ्ट कर दिया। इस गिफ्ट को पाकर बच्चे खुशी से झूमने लगे।

Open in app