Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 82 पर किया आउट, सीरीज पर 2-0 से कब्जा, जंपा के 5 विकेट

Australia vs New Zealand: शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया की पारी को नौ विकेट पर 195 रन पर रोक दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 08, 2022 4:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।ग्लेन मैक्सवेल (25) के साथ छठे विकेट की साझेदारी के लिए 49 रन जोड़े।

Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 82 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 113 रन से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता था। तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा।

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाज दहाई अंक में पहुंचे। एडम जंपा ने पहली बार 5 विकेट निकाले। मिशेल स्टार्क के हरफनमौला खेल और एडम जम्पा के फिरकी के कमाल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 113 रन से हराकर अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 195 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को 33 ओवर में महज 82 रन पर समेट दिया।

जम्पा ने नौ ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क और सीन एबोट ने दो-दो विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच स्टार्क ने इससे पहले 38 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने इस दौरान नौवें विकेट के लिए जम्पा (16) के साथ 31 रन जोड़ने के बाद जोश हेजलवुड (नाबाद 23) के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन की अटूट साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बना सके। कप्तान केन विलियमसन 17 रन के साथ टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

इससे पहले ट्रेंट बोल्ट (38 रन पर चार विकेट) और मैट हेनरी (33 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को नौ विकेट पर 195 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर में 54 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था लेकिन पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (25) के साथ छठे विकेट की साझेदारी के लिए 49 रन जोड़े। स्मिथ ने 94 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। एकदिवसीय क्रिकेट में यह उनका तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। हेनरी ने अपने शुरुआती दो ओवरों में कप्तान आरोन फिंच (शून्य) और डेविड वार्नर (पांच रन) का विकेट चटकाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

फिंच पिछली सात पारियों में  तीसरी बार खाता खोले बगैर आउट हुए। बोल्ट ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन (पांच) और मार्कस स्टोइनिस (शून्य) को चलता किया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 रन पर चार विकेट हो गया। बोल्ट ने इसके बाद मैक्सवेल और जम्पा की पारी को खत्म किया।

लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में वापसी करने वाले टिम साउदी ने इस बीच  स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का पहला मैच दो विकेट से जीता था। तीसरा मैच इसी स्थल पर 11 सितंबर को खेला जायेगा।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या