AUS vs NZ, 1st Test: मिचेल स्टार्क ने झटके 9 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 296 रन से न्यूजीलैंड को रौंदा

कीवी टीम ने अपने अंतिम के पांच विकेट मात्र 25 रन के अंदर ही खो दिए, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

By भाषा | Published: December 15, 2019 6:28 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 171 रन पर समेट कर 296 रन से जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने वाली न्यूजीलैंड को दिन-रात्रि टेस्ट के चौथी पारी में जीत के लिए 468 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था। चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में सेंट जोंस में सात विकेट पर 418 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले ही सलामी बल्लेबाज जीत रावल और कप्तान केन विलियमसन का विकेट चटकाकर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये थे । न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इसके बाद मैच को पांचवें दिन तक खींचने की कोशिश की लेकिन मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने पर्थ के मैदान पर खेले गये पहले दिन-रात्रि टेस्ट में उनकी एक ना चलने दी।

न्यूजीलैंड के अंतिम पांच विकेट 17 रन के अंदर गिर गये जिससे टीम 171 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से जीता जो रनों के हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत से सिर्फ एक रन कम है। 

ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में 1974 में न्यूजीलैंड को 297 रन से हराया था। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले स्टार्क ने दूसरी पारी में 45 रन देकर चार विकेट चटकाए। कमिंस ने दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद पर शानदार पकड़ दिखाते हुए 31 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि स्पिनर नाथन लियोन ने 63 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज जीत रावल और विलियमसन विकेट गंवा दिए। रावल एक रन बनाकर मैच में स्टार्क का छठा शिकार बने जबकि लियोन ने पारी की अपनी पहली गेंद पर ही विलियमसन को शार्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 14 रन बनाये। फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर भी 22 बनाकर स्टार्क की गेंद को विकेट कीपर टिम पेन के दस्तानों में खेल गये। 

सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 68 गेंद की पारी में जुझारूपन दिखायी लेकिन लियोन ने 18 के स्कोर पर उन्हें पगबाधा कर दिया। बीजे वटलिंग के उसे बार किस्मत का साथ मिला लेकिन वह भी अपनी पारी को 40 रन से आगे नहीं ले जा सके। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 167 रन से की। उसने अपनी पारी नौ विकेट पर 217 रन बनाकर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी (69 रन पर पांच विकेट) ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट हासिल किये थे।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमनाथन लायनमिशेल स्टार्क

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या