भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत चौथे दिन 98 रन तक दो विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गया है। इस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह भी विकेट के लिए तरसते नजर आए।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आउट होने के मौके गंवाने पर बुमराह निराश नजर आए। उन्होंने निराशा में कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 259 रनों की बढ़त हो चुकी थी। इसके बाद विकेट नहीं मिलने से जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में आकर नॉन स्ट्राइकर एंड के बेल्स को गिरा दिया।
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 04) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 09) क्रीज पर डटे हुए थे। भारत ने दूसरी पारी में रोहित (98 गेंद में 52, पांच चौके, एक छक्का) और शुभमन गिल (31) के विकेट गंवाए। भारतीय टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 309 रन की दरकार है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। सिडनी की असमान गति वाली पिच पर हालांकि हार से बचना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम को दूसरी पारी में चोटिल रविंद्र जडेजा की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी जो अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के अपशब्दों का सामना करना पड़ा जिसके कारण 10 मिनट तक खेल रुका रहा। आस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (132 गेंद में 84 रन) के तेजतर्रार अर्धशतक के अलावा स्टीव स्मिथ (167 गेंद में 81 रन) और मार्नस लाबुशेन (118 गेंद में 73 रन) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 312 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की।