Australia vs England 2022: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को वनडे में 3-0 से हराया, अंतिम मैच में 142 पर आउट

Australia vs England 2022: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ़ द मैच और डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया। पूरे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी दमखम नहीं दिखा सके। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 22, 2022 04:36 PM2022-11-22T16:36:14+5:302022-11-22T18:15:17+5:30

Australia vs England, 3rd ODI Australia won 221 runs DLS method complete a 3-0 whitewash Travis Head Player of the Match David Warner Player of Series | Australia vs England 2022: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को वनडे में 3-0 से हराया, अंतिम मैच में 142 पर आउट

इंग्लैंड को 221 से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। 

googleNewsNext
Highlightsट्रेविस हेड ने 130 गेंद में 152 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। डेविड वार्नर ने 102 गेंद में 106 रन बनाए।इंग्लैंड को 221 से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। 

Australia vs England 2022: ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को तीसरे मैच में इंग्लैंड को 221 से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए और टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 142 पर आउट कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ़ द मैच और डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया। पूरे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी दमखम नहीं दिखा सके। हेड ने 130 गेंद में 152 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। वार्नर ने 102 गेंद में 106 रन बनाए।

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के शानदार शतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां बारिश से प्रभावित अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 221 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

हेड और वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 269 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम ने पांच विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है। हेड ने 130 गेंद में 152 रन बनाकर अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा जो उनका इस प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर है।

वॉर्नर ने 106 रन की पारी खेली। बारिश के कारण आस्ट्रेलियाई पारी में दो बार विलंब हुआ जिसके बाद मैच 48-48 ओवर का कर दिया गया। इससे इंग्लैंड को जीत के लिये 364 रन का लक्ष्य मिला। पर टीम 32वें ओवर में 142 रन पर सिमट गयी जिसमें सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

तेज गेंदबाज ओली स्टोन अपना छठा ही वनडे खेल रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85 रन देकर चार विकेट झटके। आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 31 रन देकर चार विकेट झटके जिससे उन्होंने पूरी श्रृंखला में 11 विकेट हासिल किये। आस्ट्रेलिया ने एडीलेड में पहला मैच छह विकेट से जबकि सिडनी क्रिकेट मैदान पर दूसरा मैच 72 रन से जीता था।

Open in app