Australia v Pakistan: 13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू, मिशेल का कमाल, शफीक को किया रन आउट, देखें वीडियो

Australia v Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन पर घोषित की जिसके बाद लंच तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2022 14:51 IST2022-03-14T14:45:51+5:302022-03-14T14:51:22+5:30

Australia v Pakistan Abdullah Shafique run out Mitchell Swepson makes mark international cricket outstanding fielding see video | Australia v Pakistan: 13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू, मिशेल का कमाल, शफीक को किया रन आउट, देखें वीडियो

कमिंस और स्वेपसन (नाबाद 15) ने तेजी से टीम के स्कोर में 51 रन जोड़े।

Highlightsपाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (13 रन) को रन आउट किया। स्वेपसन ने अपने टेस्ट पदार्पण में एक ओवर फेंका।आस्ट्रेलिया ने सुबह आठ विकेट पर 505 रन से खेलना शुरू किया।

Australia v Pakistan: ऑस्ट्रेलिया स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने कमाल का प्रदर्शन किया। 13 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। इतने साल के इंतजार के बाद किसी स्पिनर को मौका मिला। आते ही कमाल कर दिया। इससे पहले 2009 में ब्रायस मैकगेन ने पदार्पण किया था।

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज नेशनल स्टेडियम में बेवजह रन बनाने के दौरान आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के नवोदित स्पिनर मिशेल स्वेपसन के उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन पर घोषित की जिसके बाद लंच तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था।

मिशेल स्वेपसन ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (13 रन) को रन आउट किया। स्वेपसन ने अपने टेस्ट पदार्पण में एक ओवर फेंका और फिर शफीक को रन आउट किया। लंच तक इमाम उल हक 20 और अजहर अली चार रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह आठ विकेट पर 505 रन से खेलना शुरू किया।

मिशेल स्टार्क (28) दिन की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गये जिन्हें शाहीन अफरीदी (95 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया जो उनका पारी का पहला विकेट था। कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 34 रन) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सुबह नौ ओवर डालने के बाद पारी घोषित कर दी। कमिंस और स्वेपसन (नाबाद 15) ने तेजी से टीम के स्कोर में 51 रन जोड़े।

Open in app