HighlightsAustralia v India Test schedule 2024-25: 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा।Australia v India Test schedule 2024-25: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।Australia v India Test schedule 2024-25: पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
Australia v India Test schedule 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है। भारत दो बार टेस्ट सीरीज फाइनल खेल चुका है और उसे हार का सामना करना पड़ा था। पहले फाइनल में न्यूजीलैंड ने दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने मात दी थी। टीम इस साल के आखिर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट कार्यक्रम: (Australia v India Test schedule)-
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (दिन/रात)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: जनवरी 3-7, 2025, सिडनी
टूर मैच: प्रधान मंत्री एकादश बनाम भारत, 30 नवंबर - 1 दिसंबर, कैनबरा (दिन/रात)।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा, जबकि इन दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भारतीय टीम 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।
भारतीय टीम की एडिलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच की तैयारी में मदद करने के लिए यह अभ्यास मैच कार्यक्रम में जोड़ा गया है। भारत ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी एक दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला था। कैनबरा में प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय दिन-रात मैच खेला जाएगा। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को देश की राजधानी के मनुका ओवल में होगा।
यह प्रधानमंत्री एकादश के साथ भारत की चौथी और 20 वर्षों में पहली भिड़ंत होगी। पिछली बार जब प्रधानमंत्री एकादश ने 2004 में भारत का सामना किया था, तब स्टीव वॉ ने मेजबान टीम की कप्तानी की थी, जिसमें राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ वर्तमान पुरुष राष्ट्रीय कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स भी शामिल थे।