Australia tour of New Zealand 2024: 8 साल बाद दौरा, ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा, 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज, इस खिलाड़ी ने की वापसी, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम इस प्रकार, कब-कब खेलेंगे मैच

Australia tour of New Zealand 2024: गेंदबाजी आल राउंडर माइकल नेसेर को न्यूजीलैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 9, 2024 03:32 PM2024-02-09T15:32:50+5:302024-02-09T15:34:34+5:30

Australia tour of New Zealand 2024 Match Details 2 Tests, 3 T20s, Feb 21 - Mar 24 Tour after 8 years Michael Neser return Australian Test team like this when will matches be played | Australia tour of New Zealand 2024: 8 साल बाद दौरा, ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा, 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज, इस खिलाड़ी ने की वापसी, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम इस प्रकार, कब-कब खेलेंगे मैच

file photo

googleNewsNext
Highlightsअंतिम दो टेस्ट दिसंबर 2022 में खेले थे।न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज 29 फरवरी से शुरू हो रही है।पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की स्टार तिकड़ी में से कोई चोटिल हो जाये।

Australia tour of New Zealand 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरा करने जा रही है। इस दौरान दोनों टीम के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड में आठ साल में यह पहली टेस्ट सीरीज है। सीम गेंदबाज माइकल नेसेर को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। नेसेर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले हैं। आखिरी बार दिसंबर 2022 में एक टेस्ट मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2016 के बाद न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज 29 फरवरी से शुरू हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।

जानें मैच डिटेलः

21 फरवरीः पहला टी-20 मैच, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

23 फरवरीः दूसरा टी20 मैच, ईडन पार्क, ऑकलैंड

25 फरवरीः तीसरा टी20 मैच, ईडन पार्क, ऑकलैंड।

29 फरवरी-04 मार्चः पहला टेस्ट, बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन।

08 मार्च-12 मार्चः दूसरा टेस्ट, हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘लंबे समय तक निरंतर प्रदर्शन के बाद माइकल नेसेर को टीम में एक और मौका देना शानदार है। ’’ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड घुटने की चोट लगने के बावजूद टीम में शामिल होंगे। हालांकि नेसेर और बोलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तभी खिलाया जा सकता है।

जब पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की स्टार तिकड़ी में से कोई चोटिल हो जाये। इन तीनों ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया के सभी पांच टेस्ट मैच खेले हैं। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी तीनों टेस्ट जीते जबकि उसकी वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला बराबर रही। न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की श्रृंखला 29 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगी और दूसरा टेस्ट आठ से 12 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा।

Open in app