Australia Tour of India 2022: ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, भारत दौरे से बाहर हुए तीन खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को किया शामिल, देखें लिस्ट

Australia Tour of India 2022: ऑस्ट्रेलिया मेजबान भारत के खिलाफ मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को तीन टी20 मैच खेलेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 14, 2022 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं।मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस की सेवायें नहीं मिल पायेंगी।नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबोट को स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस की जगह शामिल किया है।

Australia Tour of India 2022: ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गए और भारत दौरे पर नहीं आएंगे। सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया अगले महीने होने वाले ICC T20 विश्व कप से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। तीन प्रमुख खिलाड़ी भारत के अपने आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जबकि प्रमुख ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टखने में और मार्कस स्टोइनिस को कमर में परेशानी है।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबोट।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचः

20 सितंबरः मोहाली, 7:30 pm

23 सितंबरः नागपुर, 7:30 pm

25 सितंबरः हैदराबाद, 7:30 pm

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच 20, 23 और 25 सितंबर को खेलने हैं। तीनों टी20 मैच मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2020-21 में आमने-सामने थे। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार ये चोट इतनी गंभीर नहीं हैं।

लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया जो अगले महीने घरेलू सरजमीं पर खेला जायेगा। डेविड वॉर्नर को टूर पर पहले ही आराम दिया जा चुका है जिससे आस्ट्रेलियाई टीम पर काफी असर पड़ेगा।

आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबोट को स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस की जगह शामिल किया है। मार्श और स्टोइनिस को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी। लेकिन स्टार्क को घुटने के स्कैन के बाद बुधवार को टीम से बाहर किया गया।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियामिशेल मार्शमिशेल स्टार्क
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या