‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया उतार सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विशेषज्ञ गेंदबाज, जानिए वजह

Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच तेज गेंदबाजों को उतारने पर कर रही है विचार

By भाषा | Published: December 25, 2019 12:39 PM2019-12-25T12:39:28+5:302019-12-25T12:39:56+5:30

Australia Mull Five Specialist Bowlers For Boxing Day Test vs New Zealand | ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया उतार सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विशेषज्ञ गेंदबाज, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतार सकता है पांच तेज गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसेर कर सकते हैं टेस्ट डेब्यूऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार पांच तेज गेंदबाज 2013 में श्रीलंका के खिलाफ उतारे थे

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का विकेट पिछले दो ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के दौरान सपाट बना रहा और उसमें 20 विकेट लेना चुनौती बन रही हालांकि एक महीने पहले यहां खतरनाक पिच के कारण शैफील्ड शील्ड मैच रद्द करना पड़ा था।

माइकल नेसेर करेंगे टेस्ट डेब्यू?

इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पेन ने कहा कि फैसला आखिरी क्षणों में पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा। लेकिन परिस्थितियों के अनुसार संभावना पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की है और ऐसे में क्वीन्सलैंड के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को पदार्पण का मौका मिल सकता है।

पेन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘टीम के बारे में कल पता चलेगा। विकेट कैसा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन हम दोनों परिस्थितियों (पांच गेंदबाजों के साथ खेलने या नहीं खेलने) के लिये तैयार हैं। हमने दिमाग में दो अलग टीमों का खाका तैयार कर रखा है। हम अंतिम फैसला कल करेंगे। ’’

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2013 में उतारे थे पांच गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया अमूमन चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेलता रहा है जिनमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इससे पहले वह 2013 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था।

अगर वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरता है तो मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, नाथन लियोन के साथ नेसेर को रखा जा सकता है जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह जेम्स पैटिनसन लेंगे। ऐसे में ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

Open in app