ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मैथ्यू वेड ने किया बड़ा फैसला, बोले- 'टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद संन्यास लेने का विचार'

Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने हाल ही में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की और उल्लेख किया कि साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ हार उनके करियर का पहला बिंदु था जहां वह अपनी सेवानिवृत्ति के बारे में सोचने के करीब आए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 13:12 IST2024-10-30T13:10:16+5:302024-10-30T13:12:22+5:30

Australia Matthew Wade said Thinking of retiring after losing to India in T20 World Cup | ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मैथ्यू वेड ने किया बड़ा फैसला, बोले- 'टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद संन्यास लेने का विचार'

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मैथ्यू वेड ने किया बड़ा फैसला, बोले- 'टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद संन्यास लेने का विचार'

Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में उनकी टीम की भारत से हार के बाद पहली बार उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था। भारत ने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर आठ के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद पर 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई और आखिर में वह चैंपियन बनने में सफल रहा।

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘‘भारत से हार के बाद शायद यह (संन्यास के बारे में विचार) मेरे मन में बैठ गया। तब मैंने सोचा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का अंत है। वह वास्तव में भावनात्मक क्षण था।’’ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले वेड ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में जोश इंगलिस के टीम में आने से वह अपने इस फैसले के प्रति अधिक दृढ़ हो गए थे।

उन्होंने कहा,‘‘यह जोश इंग्लिश के लिए टीम में जगह बनाने का सही मौका था। हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनो में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। वह निश्चित तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार था। वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और टीम को उसी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी।’’ 

Open in app