ऑस्ट्रेलिया को दी गई आईसीसी महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी, लगातार दूसरी बार ट्रॉफी किया अपने नाम

कप्तान लानिंग ने कहा, ‘‘दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतकर और अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाकर अच्छा लग रहा है।’’

By भाषा | Published: February 08, 2020 1:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया को शनिवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।2017 से 2020 के बीच आठ टीमों की वनडे चैंपियनशिप में विजयी बढत लेकर उसने बरकरार रखी थी।

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई जो 2017 से 2020 के बीच आठ टीमों की वनडे चैंपियनशिप में विजयी बढत लेकर उसने बरकरार रखी थी। मेग लानिंग की टीम ने पिछली बार भी यह ट्रॉफी जीती थी।

कप्तान लानिंग को आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर होली कोल्विन ने प्रदान की। लानिंग ने कहा, ‘‘दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतकर और अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाकर अच्छा लग रहा है।’’

आईसीसी महिला चैंपियनशिप से मेजबान न्यूजीलैंड और चार शीर्ष टीमों को विश्व कप 2021 में सीधे जगह मिली है। बाकी टीमों को श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक क्वालीफायर खेलने होंगे।

टॅग्स :मेग लैनिंगआईसीसीआईसीसी महिला टी-20 विश्व कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या