ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को है धोनी जैसे फिनिशर की तलाश, कहा, 'एमएस को इसमें महारत हासिल'

MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को एमएस धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है, जिन्हें मैच खत्म करने में महारत हासिल है

By भाषा | Published: March 11, 2020 08:36 AM2020-03-11T08:36:49+5:302020-03-11T08:36:49+5:30

Australia Coach Justin Langer in search of finisher like Dhoni, says MS is master Of Finishing matches | ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को है धोनी जैसे फिनिशर की तलाश, कहा, 'एमएस को इसमें महारत हासिल'

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा कि उनकी टीम को चाहिए धोनी जैसा खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया को चाहिए धोनी जैसा फिनिशिर, सभी के लिये मुकाबला खुला है: लैंगरऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में फिनिशर की भूमिका में मिशेल मार्श को आजमाया था

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को सीमित ओवरों के क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी या माइकल बेवन जैसे फिनिशर की तलाश है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को आजमाने का अच्छा मौका होगी।

लैंगर के हवाले से आईसीसी ने कहा,‘‘हम खुशकिस्मत रहे कि अतीत में हमारे पास माइक हसी या माइकल बेवन जैसे खिलाड़ी रहे हैं जो बेहतरीन फिनिशर थे। एमएस धोनी को भी इसमें महारत हासिल है। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिये यह काम बखूबी किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसकी जरूरत है। यह जगह अभी पक्की नहीं है और सभी के लिये मुकाबला खुला है।’’ 

ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से हारी है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श को फिनिशर की भूमिका में आजमाते हुए नंबर 6 पर उतारा और उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमश: 32 और 36 के स्कोर बनाए। 

धोनी जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया की हार के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। 

धोनी को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल के आगामी सीजन में दमदार प्रदर्शन करना होगा। 

Open in app