ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 19 रन से हराया, जीता टी20 ट्राई सीरीज का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 21, 2018 15:48 IST2018-02-21T15:45:30+5:302018-02-21T15:48:10+5:30

Australia beat New Zealand by 19 runs to win T20 Tri-Series | ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 19 रन से हराया, जीता टी20 ट्राई सीरीज का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती टी20 ट्राई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ऑकलैंड में खेले गए  टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में डकवर्थ लुइस नियम से न्यूजीलैंड को 19 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए, जिसके जवाब में बारिश की वजह से मैच रुकने तक भारत ने भारत ने 14.4 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बनाए। 

बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 19 रन से विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के बाद टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी टी20 इंटरनेशनल जीत है, जो टी20 क्रिकेट में उसका सबसे लंबा जीत का दौर है।

ऑकलैंड में बुधवार को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन रॉस टेलर (43 रन) को छोड़कर और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। टेलर के अलावा न्यूजीलैंड के लिए मुनरो ने 29 और गप्टिल ने 21 बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 3, एंड्र्यू टाय और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए।  


जीत के लिए मिले 151 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए डि आर्की शॉर्ट ने 30 गेंदों पर 50 रन की धुआंधार पारी खेली जबकि डेविड वॉर्नर ने 25 और मैक्सवेल ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। एरॉन फिंच 18 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे। 3 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एश्टन एगर को मैन ऑफ द मैच और ग्लेन मैक्सेवल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Open in app