Australia A vs India A 2024: मुकेश कुमार ने झटके 6 विकेट, 2 दिन और 22 विकेट?, देवदत्त पडिक्कल-साई सुदर्शन का हमला, तीसरे विकेट के लिए 180 नाबाद साझेदारी

Australia A vs India A 2024: बिहार के मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 18.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट निकाले।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 1, 2024 01:41 PM2024-11-01T13:41:58+5:302024-11-01T14:45:36+5:30

Australia A vs India A 2024 live Mukesh Kumar 6 wickets 46 runs 2 days 22 wicket Devdutt Padikkal Sai Sudarshan attack Kangaroo 180 unbeaten partnership third wicket | Australia A vs India A 2024: मुकेश कुमार ने झटके 6 विकेट, 2 दिन और 22 विकेट?, देवदत्त पडिक्कल-साई सुदर्शन का हमला, तीसरे विकेट के लिए 180 नाबाद साझेदारी

file photo

googleNewsNext
HighlightsAustralia A vs India A 2024: पहली पारी में 107 रन पर ढेर होने वाली टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 208 रन बना लिए।Australia A vs India A 2024: ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम से 120 रन आगे है।Australia A vs India A 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 पर आउट हो गई।

Australia A vs India A 2024: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन पहली पारी के बाद दूसरी पारी में फेल हुए। पहली पारी में 7 रन बनाने वाले ईश्वरन 12 रन पर आउट हुए। भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में 107 रन पर ढेर होने वाली टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 208 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम से 120 रन आगे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 पर आउट हो गई। बिहार के मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 18.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट निकाले।

देवदत्त पडिक्कल-साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 180 नाबाद रन जोड़ चुके हैं। साई सुदर्शन 185 गेंद में 96 रन पर नाबाद हैं। देवदत्त पडिक्कल 167 गेंद में 80 रन पर नाबाद हैं। दोनों ने 14 चौके उड़ाए हैं। पहले दिन उछाल भरी पिच पर संघर्ष करना पड़ा था।

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के छह विकेट के बाद युवा साइ सुदर्शन और देवदत्त पड्डिकल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 120 रन की बढत बना ली । मुकेश ने 46 रन देकर छह विकेट लिये जिससे भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में 195 रन पर रोक दिया।

भारत ए को पहली पारी में 107 रन पर आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया ए को 88 रन की बढत मिल गई थी। भारत ए की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही जब कप्तान रूतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन बनाकर आउट हो गए । भारत ने दो विकेट 8 . 5 ओवर में 30 रन पर गंवा दिये।

इसके बाद पड्डिकल और सुदर्शन ने टीम को दो विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया । पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके गायकवाड़ ने फर्गुस ओ नील की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच थमाया । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चार शतक जमाकर कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सीनियर टीम में जगह पाने वाले ईश्वरन रन आउट हो गए ।

इसके बाद सुदर्शन और पड्डिकल ने 178 रन की अटूट साझेदारी की । सुदर्शन ने 185 गेंद में 96 रन बनाये जबकि पड्डिकल 167 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं । भारत ए के पास अब 120 रन की बढत है जबकि मैच के दो दिन बाकी हैं । दूसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट मेलबर्न में सात नवंबर से खेला जायेगा।

इससे पहले चार विकेट पर 99 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े । पहले दिन दो विकेट लेने वाले मुकेश ने कोनोली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। जोश फिलिप उनका चौथा शिकार बने जबकि नीतिश कुमार रेड्डी ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा । मुकेश ने ब्रेंडन डोगेट और टॉड मरफी को आउट करके आस्ट्रेलिया ए की पारी का अंत किया।

Open in app