SL Vs AUS: करुणारत्ने की चोट के बाद लड़खड़ाया श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के पास अब भी 411 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन पांच विकेट पर 534 रन बनाये जब कप्तान टिम पेन ने पारी की घोषणा की

By भाषा | Published: February 2, 2019 04:35 PM2019-02-02T16:35:09+5:302019-02-02T16:35:09+5:30

aus vs sl 2nd test sri lanka losses 3 wickets on day 2 after dimuth karunaratne gets injured | SL Vs AUS: करुणारत्ने की चोट के बाद लड़खड़ाया श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के पास अब भी 411 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में पांच विकेट पर 534 रनों के जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 123 रन बना लिये हैं। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अब भी श्रीलंका से पहली पारी में 411 रन आगे है।

श्रीलंका को हालांकि अच्छी शुरुआत मिली लेकिन 31वें ओवर में सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को गले पर बाउंसर लगने की वजह से स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाना पड़ा और इसके बाद मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवा दिये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन पांच विकेट पर 534 रन बनाये जब कप्तान टिम पेन ने पारी की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (180) के अलावा ट्रविस हेड (161) और कर्टिस पैटर्सन (नाबाद 114) ने शानदार पारियां खेली।

बहरहाल, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुसल परेरा 11 और धनंजय डिसिल्वा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। मानुका ओवल की सपाट विकेट पर करूणारत्ने और लाहिरू तिरिमन्ने ने 82 रन की साझेदारी की। अपना 58वां टेस्ट खेल रहे करुणारत्ने उस समय 46 रन पर थे जब पैट कमिंस की उछलती गेंद उनके हेलमेट से टकराकर गले पर जा लगी। 

इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। अगले ओवर में तिरिमन्ने को स्पिनर नाथन लायन ने आउट किया जो स्लिप में उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिये कुर्टिस पीटरसन 114 और पेन 45 रन बनाकर खेल रहे थे जब पारी की घोषणा की गई। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नान्डो ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके जबकि कसुन रजिता और चमिका करुणारत्ने ने एक-एक सफलता हासिल की।

Open in app