Aus vs Pak: वॉर्नर-लाबुशाने के शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 302/1

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे।

By सुमित राय | Published: November 29, 2019 05:42 PM2019-11-29T17:42:53+5:302019-11-29T17:42:53+5:30

Aus vs Pak: australia score 302 runs on 1 wicket on day 1 stump against pakistan in day night Test | Aus vs Pak: वॉर्नर-लाबुशाने के शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 302/1

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने 294 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।डेविड वॉर्नर (नाबाद 166) और मार्नस लाबुशाने (नाबाद 126) क्रीज पर मौजूद हैं।

डेविड वॉर्नर (नाबाद 166) और मार्नस लाबुशाने (नाबाद 126) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने खेल रहे थे और 294 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान टिम पेन का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने 8 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच आउट कराया, जो चार रन बनाकर आउट हुए।

एक विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक डेविड वॉर्नर 228 गेंदों में 19 चौके की मदद से 166 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि मार्नस लाबुशाने 205 गेंदों में 17 चौके की मदद से 126 रन बनाकर खेल रहे थे।

Open in app