Australia vs India, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित इस मैच में शानदार जीत के साथ 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। पर्थ की उछाल भरी पिच पर गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए, उनके नए तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। हेज़लवुड और स्टार्क ने अनुशासित होकर क्रमशः रोहित और कोहली को सस्ते में आउट कर दिया।
गिल की लेग स्टंप पर गेंद लगने से भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज नौ ओवर के अंदर ही आउट हो गए। बारिश के कारण भारत को कोई मदद नहीं मिली और वे लय हासिल नहीं कर पाए। हेज़लवुड के ओवरों का कोटा एक ही बार में पूरा हो गया और उन्होंने 7-2-22-2 के प्रभावशाली आंकड़े हासिल किए, जिसमें श्रेयस अय्यर का विकेट भी शामिल था। अक्षर और राहुल के 30-30 और अंतिम ओवर में नितीश कुमार के दो छक्कों की बदौलत भारत ने 26 ओवर में 136 रन बनाए।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य घटाकर 131 कर दिया गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। हेड ने कुछ चौके लगाए, लेकिन अर्शदीप ने उनकी पारी का अंत कर दिया। शॉर्ट तीसरे नंबर पर आकर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। लेकिन कप्तान मार्श ने सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए अच्छी पारी खेली।
उन्होंने पहले 10 ओवरों में तीन छक्के और दो चौके लगाए, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर लगाम लगा दी। जोश फिलिप ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने 55 रनों की साझेदारी की। रेनशॉ थोड़े नर्वस दिखे, लेकिन उन्होंने कुछ चौके लगाए और मार्श 46 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 29 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह 2025 में भारत की वनडे में पहली हार है और इसके साथ ही उनकी लगातार आठ जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया।