कई सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष ने बताया कोहली का भविष्य, जानें कैसा होगा फ्यूचर

सचिन को भारत रत्न मिलने की सही भविष्यवाणी कर चुके नरेंद्र बुंदे ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 8, 2018 20:50 IST2018-01-08T17:54:20+5:302018-01-08T20:50:38+5:30

Astro-prediction for Virat Kohli | कई सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष ने बताया कोहली का भविष्य, जानें कैसा होगा फ्यूचर

सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष ने बताया कोहली का भविष्य, कैसा होगा आने वाला समय

सचिन तेंदुलकर की टेनिस एल्बो चोट के बाद वापसी और भारत रत्न मिलने की सही भविष्यवाणी कर चुके नरेंद्र बुंदे ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। बुंदे के अनुसार आनेवाले समय में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी दौरे पर सफलता हासिल करेगी।

इसके साथ नरेंद्र बुंदे ने यह भी कहा है कि कोहली को कोई बड़ा विज्ञापन भी मिलने वाला है। कोहली के सितारों और ग्रहों की चाल के मुताबिक भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावना है।

पहले भी कर चुके हैं कई भविष्यवाणी

नागपर के रहने वाले नरेंद्र बुंदे ने साल 2006 में भविष्यवाणी करना शुरू किया था। इसके बाद इन्होंने सचिन तेंदुलकर की टेनिस एल्बो की चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी करने और भारत रत्न मिलने की भविष्यवाणी की थी। बुंदे ने साल 2011 में भारतीय टीम के विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी भी की थी,स जो सही साबित हुई।

धोनी के लिए भी कर चुके हैं भविष्यवाणी

नरेंद्र बुंदे ने कुछ समय पहले कहा था कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, जब लोग धोनी के खिलाफ बात कर रहे थे, तब मेरी भविष्यवाणी थी कि धोनी 2019 विश्व कप की टीम में होंगे और पिछले चार महीने के उनके प्रदर्शन से ऐसा ही लग रहा है।

2007 में भविष्यवाणी हो गई थी गलत

बुंदे बताते हैं कि उनकी भविष्यवाणी एक बार गलत भी हुई है, जब 2007 में 2007 में वेस्टइंडीज में हुये विश्व कप के पहले दौर से भारतीय टीम बाहर हो गयी थी। बुंदे के अनुसार उन्होंने भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज को 33 नंबर लिखी जर्सी पहनने की सलाह दी थी, जो उनके लिये भाग्यशाली रहा।

Open in app