एशिया कप ट्रॉफी प्रकरणः मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे कप?, आईसीसी बैठक में फैसला, श्रीलंका-अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को किया समर्थन

Asia Cup Trophy issue: एशिया क्रिकेट परिषद के पाकिस्तानी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी ले सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 21, 2025 17:39 IST2025-10-21T17:36:17+5:302025-10-21T17:39:34+5:30

Asia Cup Trophy issue not take from Mohsin Naqvi decision in ICC meeting Sri Lanka-Afghanistan Cricket Board support BCCI | एशिया कप ट्रॉफी प्रकरणः मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे कप?, आईसीसी बैठक में फैसला, श्रीलंका-अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को किया समर्थन

file photo

Highlightsबीसीसीआई अगले महीने आईसीसी की बैठक में यह मसला उठायेगा।बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।नकवी से लेने से इनकार कर दिया था, ट्रॉफी लेकर चले गए।

नई दिल्लीः एशिया कप ट्रॉफी को लेकर गतिरोध बना हुआ है और बीसीसीआई को श्रीलंका तथा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलने के बावजूद एशिया क्रिकेट परिषद के पाकिस्तानी प्रमुख मोहसिन नकवी मानने को तैयार नहीं हैं। ट्रॉफी अभी तक चैम्पियन भारतीय टीम को मिली नहीं है। एसीसी के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि नकवी ने कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी उनसे ले सकता है, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इससे इनकार किया। बीसीसीआई अगले महीने आईसीसी की बैठक में यह मसला उठायेगा।

एसीसी सूत्र ने कहा ,‘बीसीसीआई सचिव, एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान समेत अन्य सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को देने के लिये कहा।’ उन्होंने कहा ,‘लेकिन उनका जवाब था कि बीसीसीआई से किसी को दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी।

इसलिये मामले में गतिरोध बना हुआ है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। अब इस पर फैसला आईसीसी की बैठक में होगा।’ आईसीसी के प्रमुख बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं । ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय पर है चूंकि भारतीय टीम ने इसे नकवी से लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह ट्रॉफी लेकर चले गए।

नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय टीम ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों भारत ने जीते।

Open in app