Ind Vs AFG: धोनी ने फिर चौंकाया, कप्तानी करने उतरे, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में हालांकि धोनी टॉस नहीं जीत सके। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2018 4:50 PM

Open in App

दुबई, 25 सितंबर:एशिया कप के सुपर- 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उस समय सभी दर्शक चौंक गये जब रोहित शर्मा की जगह महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करने उतरे। भारत एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है और इसलिए इस टूर्नामेंट में कप्तान कर रहे रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला हुआ। साथ ही शिखर धवन को भी आराम दिया गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव करते हुए लोकेश राहुल, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को मौका दिया गया है। साथ ही दीपक चहर भी इस मैच से इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।

धोनी के बतौर कप्तान 200 वनडे मैच

धोनी भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि धोनी 696 दिन के बाद भारत के लिए एक बार फिर कप्तानी करने उतरे।

टॉस के दौरान इस सवाल पर धोनी ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम था कि मैं कहां खड़ा हूं। मैंने इससे पहले 199 वनडे मैचों में कप्तानी की है ऐसे में इस मौके ने मुझे इस संख्या को 200 करने का मौका दिया। यह नियति है और मैं इसमें विश्वास करता हूं। मेरे लिए यह उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा।'

धोनी के बाद भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कप्तानी का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम हैं। अजहरुद्दीन ने 174 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है। वहीं, सौरव गांगुली ने 1999 से 2005 के बीच 146 मैचों भारत के लिए कप्तानी की है। मौजूदा नियमित कप्तान विराट कोहली अब तक 52 वनडे मैचों में कप्तानी की है।

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में हालांकि धोनी टॉस नहीं जीत सके। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस मैच के साथ भारत के दीपक चाहर ने भी इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया। उन्हें भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कैप दी।

धोनी ने अपने वनडे करियर का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में किया था और अब तक 325 मैच खेल चुके हैं। धोनी के नाम वनडे में 10079 रन हैं। इसके अलावा धोनी ने 90 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

टॅग्स :एशिया कपएमएस धोनीरोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या