क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, कोरोना के कारण एशिया कप 2021 रद्द, अगले दो साल तक टूर्नामेंट का होना मुश्किल

Asia Cup 2021 cancelled: आईपीएल 2021 के बाद कोरोना वायरस की वजह से एक और क्रिकेट टूर्नामेंट को झटका लगा है।

By अमित कुमार | Updated: May 19, 2021 20:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देएशिया कप 2021 को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते श्रीलंका ने यह फैसला लिया। एशिया कप में खेलने वाले देशों में महामारी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Asia Cup 2021 cancelled: पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया । आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप जून में होना था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिये टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है । 

डिसिल्वा ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा । टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था लिाहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया । 

अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा । बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है । साउथ एशिया में पिछले कुछ दिनों में कोविड महामारी का प्रकोप तेजी से फैला है।

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कई देशों ने फ्लाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी है। श्रीलंका ने भी बुधवार को दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए दस दिन का बैन लगा दिया है। 

टॅग्स :एशिया कपकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या