पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज का बयान, 'कोहली की गैरमौजूदगी में एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा होगा भारी'

Hasan Ali: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा है कि विराट कोहली के ना खेलने से एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 08, 2018 4:51 PM

Open in App

नई दिल्ली, 08 सितंबर: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए यूएई जाएगी। एशिया कप 2018 का आयोजन यूएई की मेजबानी में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। इसका पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दुबई में खेला जाएगा। लेकिन जिस मैच का सबको इंतजार है वह है 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच। 

इस मैच का फैंस को इसलिए भी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि लंबे समय से इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं खेला गया है। ये दोनों टीमें आखिरी बार पिछले साल जून में चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं। इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा है कि भारतीय टीम को कोहली की कमी खलेगी और इससे पाकिस्तान को अतिरिक्त फायदा होगा। कोहली को एशिया कप के लिए आराम दिया गया है।

अली ने भारतीय कप्तान को लेजेंड बताते हुए उनके साथ किसी भी तुलना को खारिज कर दिया। आईसीसी को दिए इंटरव्यू में अली ने कहा, 'विराट कोहली के साथ तुलना की कोई जरूरत नहीं है। वह मेरे सीनियर हैं। वह एक लेजेंड हैं। मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान देता हूं क्योंकि इससे मेरे अंदर निरंतरता आती है।' 

अली ने कहा, 'हां, हमारे लिए एक फायदा होगा क्योंकि जिस तरह विराट कोहली दबाव को झेल सकते हैं वैसा उनकी जगह जो आएगा वह शायद न कर पाए।'

पाकिस्तान के साथ हुई पिछली भिड़ंत में टीम इंडिया को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पहले फखर जमान की घातक गेंदबाजी और फिर मोहम्मद आमिर और हसन अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।

अली ने कहा, 'हम अभी टॉप पर हैं, (भारत) पिछली हार से दबाव में है।' यूएई में परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं। हमारे पास घरेलू फायदा है क्योंकि हम यहां लंबे समय से खेल रहे हैं और इस बात से वाकिफ हैं कि इन परिस्थितियों का फायदा कैसे उठाया जाए।'

हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 33 वनडे में 68 विकेट लिए हैं और आईसीसी वनडे रैंकिंग में अभी तीसरे नंबर पर हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीएशिया कपभारत vs पाकिस्तानफखर जमान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या