एशिया कप: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल पर गावस्कर का बयान, टीम इंडिया को दी ये चेतावनी

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल को लेकर रोहित शर्मा की टीम इंडिया को चेतावनी दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 28, 2018 13:29 IST2018-09-28T13:29:26+5:302018-09-28T13:29:26+5:30

Asia Cup 2018: Sunil Gavaskar warns India for final against Bangladesh | एशिया कप: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल पर गावस्कर का बयान, टीम इंडिया को दी ये चेतावनी

सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल को लेकर दी टीम इंडिया को चेतावनी

दुबई, 28 सितंबर: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले फाइनल को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। छह बार की चैंपियन भारतीय टीम लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत ने 2016 के एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को मात देते हुए खिताब जीता था। भारत ने इस एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी है।

इस फाइनल के बारे में गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'ये एक गैर-रोमांचकारी मैच नहीं है। बांग्लादेश की टीम फाइनल में खेलने की पूरी तरह हकदार है। अब हमे ये सोचना बंद कर देना चाहिए कि सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही मायने रखते हैं। जिस तरह का समर्थन बांग्लादेश के पास है और स्टेडियम में उनके फैंस जिस तरह से टीम का समर्थन करते हैं, वे बहुत ही शानदार हैं।'

भारत को फाइनल के लिए चेतावनी देते हुए गावस्कर ने कहा, 'बांग्लादेशी फैंस अपनी टीम को लेकर उतने ही उत्साही हैं जितने की भारतीय फैंस हैं। बांग्लादेश टीम की अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी शानदार थी और अब तक वे बेहतरीन खेले हैं। अगर भारत उन्हें हल्के में लेता है तो उन्हें बांग्लादेश चौंका सकता है।'

गावस्कर ने कहा, 'मुशफिकुर बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे हैं, अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ उनकी पारी शानदार प्रयास थी। इसके बावजूद कि उनके दो खिलाड़ी शाकिब और तमीम टीम में नहीं हैं वे फाइनल में पहुंचने के हकदार हैं।'

भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अजेय रहते हुए पहुंची है जबकि मशरफे मुर्तजा की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात देते हुए फाइनल का सफर तय किया है। बांग्लादेश पाकिस्तान का 37 रन से हराते हुए फाइनल में पहुंच गया लेकिन उसे सुपर फोर में भारत के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। 

Open in app