एशिया कप: पाकिस्तान से हार के बाद रो पड़ा ये अफगानी गेंदबाज, शोएब मलिक ने लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

Shoaib Malik: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाने वाले शोएब मलिक ने लगाया रोते हुए अफगानी गेंदबाज को गले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2018 6:03 PM

Open in App

दुबई, 22 सितंबर: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेले गए एक बेहद रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में शोएब मलिक ने छक्का और चौका जड़ते हुए पाकिस्तान को तीन विकेट से यादगार जीत दिलाई। इस मैच में अफगानिस्तान ने अपने दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को लगभग हरा ही दिया था। 

लेकिन शोएब मलिक ने 43 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली और जब आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 10 रन की जरूरत थी तो उन्होंने आफताब आलम की लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ते हुए पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी। 

लेकिन अफगानिस्तान की हार के बाद आखिरी ओवर फेंकने वाले उसके तेज गेंदबाज आफताब आलम रो पड़े। लेकिन पाकिस्तानी जीत के हीरो रहे शोएब मलिक तुरंत आलम के पास पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। मलिक ने आलम को समझाते हुए उन्हें गले भी लगाया। शोएब मलिक की इस खेल भावना की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हुई।

सुपर फोर के इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 257 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए हसमतुल्लाह शाहिदी ने 118 गेंदों में 97 रन और कप्तान असगर अफगान ने 56 गेंदों में 67 रन की पारी खेलते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। 

इसके जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान के डक पर आउट होने के बाद इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (66) की दूसरे विकेट के लिए की गई 154 रन की साझेदारी की बदौलत मैच में वापसी की और आखिर में शोएब मलिक की 51 रन की नाबाद पारी की बदौलत आखिरी ओवर में 3 विकेट से मैच जीत लिया। 

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 46 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मुजीब उर रहमान ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके। अब रविवार को अफगानिस्तान सुपर फोर के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से खेलेगा, जिसे ग्रुप मैच में उसने 136 रन से हराया था।   

टॅग्स :शोएब मलिकएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या