एशिया कप: बांग्लादेशी कप्तान ने लपका 'टूर्नामेंट का बेस्ट कैच', जिसने पाकिस्तान से 'छीना' मैच, देखें वीडियो

Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पकड़ा इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2018 10:28 AM2018-09-27T10:28:25+5:302018-09-27T10:35:31+5:30

Asia Cup 2018: Mashrafe Mortaza takes catch of the tournament to dismiss Shoaib Malik | एशिया कप: बांग्लादेशी कप्तान ने लपका 'टूर्नामेंट का बेस्ट कैच', जिसने पाकिस्तान से 'छीना' मैच, देखें वीडियो

मशरफे मुर्तजा ने पकड़ा टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच

googleNewsNext

अबू धाबी, 27 सितंबर: बांग्लादेश ने एशिया कप 2018 के सेमीफाइनल बन चुके सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को बुधवार को पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में भारत के साथ भिड़ंत पक्की कर ली है। अब 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की भिड़ंत भारत से होगी। 

बांग्लादेश ने 12 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद खराब शुरुआत से उबरते हुए मुशफिकुर रहीम की 99 और मोहम्मद मिथुन की 60 रन की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाए। 240 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश के लिए मुस्तिफिजुर रहमान ने 4 और मेहदी हसन ने 2 विकेट लेते हुए पाकिस्तान को 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बनाने दिया। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने सबसे अधिक 83 रन बनाए।

इस मैच में जिस एक कैच ने बाजी पलटी, उसे लपका बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने। ये कैच मुर्तजा ने रूबेल हुसैन की गेंद पर पाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर की पहली गेंद पर शोएब मलिक के रूप में लपका। 


हवा में डाइव लगाते हुए मुर्तजा द्वारा लिए गए इस कैच ने टूर्नामेंट के सबसे कामयाब पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे शोएब मलिक (30) को सस्ते में आउट कर दिया। बांग्लादेश के लिए ये विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और पाक टीम इस झटके से अंत तक नहीं उबर पाई।

मैच के बाद मुर्तजा ने माना कि वह सौभाग्यशाली रहे कि उन्होंने शोएब मलिक का कैच छोड़ा नहीं। मुर्तजा ने अपनी टीम की शानदार फील्डिंग की तारीफ की और कहा, 'हमें अपनी आज की फील्डिंग पर गर्व है।'

अब बांग्लादेश का सामना 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से होगा। इससे पहले इसी साल मार्च में भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने रोमांचक खिताबी जीत दर्ज की थी। 

Open in app