अफगानिस्तान की टीम ने बनाया अजीब रिकॉर्ड, शहजाद ने जड़ा शतक तब तक 5 बल्लेबाज बना पाए सिर्फ 23 रन

Asia Cup 2018, Ind vs Afg:शहजाद की शतकीय पारी के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने एक अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: September 26, 2018 12:53 AM2018-09-26T00:53:34+5:302018-09-26T00:53:34+5:30

Asia Cup 2018, Ind vs Afg: Afghanistan score Lowest runs when a batsman has scored an ODI hundred | अफगानिस्तान की टीम ने बनाया अजीब रिकॉर्ड, शहजाद ने जड़ा शतक तब तक 5 बल्लेबाज बना पाए सिर्फ 23 रन

मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext

दुबई, 26 सितंबर। अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के अपने आखिरी सुपर 4 मैच में शानदार खेल दिखाया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। शहजाद ने इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ महज 88 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह शहजाद के वनडे करियर का पांचवां शतक था। उन्होंने भारत के खिलाफ 116 गेंदों में 7 छक्के और 11 चौके की मदद से 124 रनों की पारी खेली।

शहजाद की शतकीय पारी के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने एक अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शहजाद ने जब शतक जड़ा तब अफगानिस्तान को स्कोर 131 रन था और 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। शहजाद के साथ गुलबादिन नाएब 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

शहजाद ने 88 गेंदों में 10 चौके और 6 ताबड़तोड़ छक्के लगाकर 104 रन बनाए थे तब अन्य पांच बल्लेबाजों ने 83 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाए थे, जबकि 5 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए थे। यानि शहजाद ने जब सेंचुरी लगाई तो दूसरे बल्लेबाजों ने मिलकर 83 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाए थे। इसमें अतिरिक्त रन भी शामिल था। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया और टीम का स्कोर इतना कम हो।

सबसे कम रन बनाने वाली टीमें

शतक लगाने वाला बल्लेबाजटीम का स्कोरकब
मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)131 रन25 सितंबर 2018
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)131 रन15 अप्रैल 2005
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)135 रन11 अप्रैल 2011
हर्शल गिब्स (साउथ अफ्रीका)136 रन12 फरवरी 2007
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)138 रन15 जनवरी 2015
करीम सादिक (अफगानिस्तान)139 रन31 मार्च 2012

मोहम्मद शहजाद का वनडे करियर

वनडे मैचों में मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम 5 शतक लगाए हैं। शहजाद ने वनडे करियर में खेले 77 मैचों में 35.38 की औसत और 89.46 की स्ट्राइक रेट से 2544 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 131 है और उन्होंने 5 शतक के अलावा 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Open in app