एशिया कप 2018: फाइनल की जंग आज, भारत की नजरें सातवें खिताब पर, बांग्लादेश की उलटफेर पर

India vs Bangladesh, Asia Cup Finals: भारत और बांग्लादेश की टीमें शुक्रावर को दुबई में एशिया कप 2018 के फाइनल में आमने-साामने होंगी, नजरें खिताब जीतने पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 28, 2018 10:33 AM2018-09-28T10:33:24+5:302018-09-28T16:00:07+5:30

Asia Cup 2018 Final: India vs Bangladesh Preview, India aim to win seventh titles, Bangla eye on first | एशिया कप 2018: फाइनल की जंग आज, भारत की नजरें सातवें खिताब पर, बांग्लादेश की उलटफेर पर

एशिया कप 2018 में भारत vs बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

googleNewsNext

दुबई, 28 सितंबर: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में जब शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें अपना सातवां खिताब जीतने पर होंगी। वहीं मशरफे मुर्तजा की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम पिछले चार एशिया कप में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है लेकिन अब भी उसके लिए अपना पहला खिताब जीतना बाकी है। 2016 में खेले गए एशिया कप फाइनल में भी उसे भारत से ही शिकस्त मिली थी। 

फैंस को भले ही शुक्रवार के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच की भिड़ंत देखने का मौका न मिले लेकिन बांग्लादेश की टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इन दोनों टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

भारत vs बांग्लादेश, वनडे और एशिया कप रिकॉर्ड

भारत वनडे और एशिया कप दोनों में ही बांग्लादेश पर भारी पड़ता आया है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 34 वनडे में से भारत ने 28 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। 

वहीं एशिया कप में इन दोनों के बीच खेले गए 13 मैचों में से भारत ने 12 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में से भारत ने 7 जबकि बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। 

वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम की रैंक सातवीं है।

बांग्लादेश टीम में है उलटेफर करने का माद्दा 

बांग्लादेश की टीम ने भले ही सुपर फोर में पाकिस्तान को 37 रन से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की की हो लेकिन दो स्टार खिलाड़ियों तमीम इकबाल (कलाई की फ्रैक्चर), और शाकिब अल हसन (अंगुली में चोट) के बाहर होने से उसके लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा। कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी माना, 'तमीम और शाकिब के बिना ये मुश्किल होगा।'     

हालांकि मुर्तजा ने कहा, 'अच्छी बात है कि खिलाड़ियों ने जोरदार लड़ाई लड़ी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे आखिरी गेंद तक संघर्ष करेंगे और हमें जीत का मौका देंगे जो पूरे देश को प्रेरित करेगा।' 

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया है पसंदीदा

रोहित शर्मा और शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय बैटिंग लाइन-अप फाइनल जीतने के लिए पसंदीदा है। भारत ने इस एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार और बांग्लादेश को एक बार हराया है। ऐसे में शुक्रवार के फाइनल में निश्चित तौर पर उसका पलड़ा भारी रहेगा।

लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश को कमतर नहीं मान सकती है। बांग्लादेशी टीम के पास उलटेफर करने का माद्दा है। बांग्लादेश की क्षमता के बारे में धवन ने कहा, 'हर किसी ने सोचा था कि ये भारत-पाकिस्तान का फाइनल होगा, लेकिन बांग्लादेश ने एक बेहतरीन मैच जीता, हम उन्हें सिर्फ इसलिए हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि भारत बड़ी टीम है।'

धवन ने कहा, 'बांग्लादेश की टीम बेहतर क्रिकेट खेल रही है। कागजों में और मैदान में टीमों के बीच अंतर होता है।'

मैच तारीख: 28 सितंबर 2018, शाम  5 बजे से 

मैच स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर।

बांग्लादेश: मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्तिफिजुर रहमान, अबू हैदर, मोमिनुल हक, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस।

Open in app