सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बैट की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी पाए गए कोराना जांच में पॉजिटिव

Ashraf Chaudhary, Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई स्टार क्रिकेटरों के बल्ले की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी को कोरोना जांच में पाया गया पॉजिटिव

By भाषा | Published: September 5, 2020 12:57 PM2020-09-05T12:57:31+5:302020-09-05T12:57:31+5:30

Ashraf Chaudhary, Who Repaired Bats For Sachin Tendulkar And Virat Kohli, Tests Positive For Covid-19 | सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बैट की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी पाए गए कोराना जांच में पॉजिटिव

सचिन और कोहली के बैट की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी कोरोना जांच में पाए गए पॉजिटिव (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बल्ले का मरम्मत करने वाले अशरफ पाए गए कोरोना जांच में पॉजिटिवअशरफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन ने उनकी आर्थिक मदद की थी

मुंबई: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बल्ले की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये है जिन्हें यहां उपनगरीय अंधेरी के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रिकेट जगत में ‘अशरफ चाचा’ के नाम से पहचाने जाने वाले अशरफ को इससे पहले चेंबूर के एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कई बीमारियों से पीड़ित थे। उनकी उम्र 60 साल से अधिक है।

सचिन ने की थी अशरफ के इलाज में आर्थिक मदद

सेवेन हिल्स अस्पताल के रेडियोलॉजी के प्रमुख डॉ. भुजंग पाई ने बताया, ‘‘उन्हें (अशरफ) चेंबूर के अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद तेंदुलकर ने मुझसे बात की और उन्हें सेवेन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया, जो कोविड-19 के लिए समर्पित सुविधा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अशरफ चाचा को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है और उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’’ अशरफ जब चेंबूर के अस्पताल में भर्ती थे तब भी तेंदुलकर ने उनकी मदद की थी। उन्होंने उनके इलाज के लिए आर्थिक रूप से योगदान दिया था।

सेवन हिल्स अस्पताल के डीन डॉ. बालकृष्ण एडसुल अशरफ के इलाज की निगरानी कर रहे हैं। तेंदुलकर और कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अशरफ के बनाये बल्ले का इस्तेमाल किया है। 

Open in app