Ashes Cricket Test 2023: रूट ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जानें एशेज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ी

Ashes Cricket Test 2023: इंग्लैंड की दूसरी पारी में धांसू शुरुआत हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाज 5 की औसत से रन बना रहे हैं। अभी तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 222 रन बनाकर 210 रन की लीड ले ली है और अभी भी 6 विकेट शेष हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 29, 2023 7:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देजो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है।मुकाबले को सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत है।

Ashes Cricket Test 2023: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन की बढ़त हासिल की थी। 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में धांसू शुरुआत हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाज 5 की औसत से रन बना रहे हैं। अभी तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 222 रन बनाकर 210 रन की लीड ले ली है और अभी भी 6 विकेट शेष हैं। जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है और इस सीरीज को जीतने के लिए उसे इस मुकाबले को सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत है।

एशेज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजः (England batters with most 50-plus scores in the Ashes)

27 - जैक हॉब्स

24 - हर्बर्ट सटक्लिफ

22 - इयान बेल

22 - जो रूट

इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजः (England batters with most 50-plus scores in Tests)

90 - एलेस्टेयर कुक

90 - जो रूट

68 - इयान बेल

66 - ग्राहम गूच

64 - जेफ्री बॉयकॉट।

जाक क्राले की मदद से इंग्लैंड ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने द ओवल में पहली पारी में 12 रन से पिछड़ने के बाद दिन की शुरुआत में अपनी दूसरी पारी शुरू की।

बेन डकेट ने 42 रन की अपनी पारी के दौरान सात चौके जड़े, वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए। इससे इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 79 रन हो गया। आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन अंतिम गेंद पर पहली पारी में 295 रन पर सिमट गयी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाये थे।

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएशेज टेस्ट सीरीजबेन स्टोक्सपैट कमिंस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या