Ashes 2021: एशेज टेस्ट पर कोविड का साया, इंग्लैंड के दो स्टाफ पॉजिटिव, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बोले- सीरीज पर असर नहीं

Ashes 2021: इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था ,‘इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2021 05:54 PM2021-12-27T17:54:13+5:302021-12-27T17:55:13+5:30

Ashes 2021 covid Test two England staff positive fast bowler James Anderson no effect series | Ashes 2021: एशेज टेस्ट पर कोविड का साया, इंग्लैंड के दो स्टाफ पॉजिटिव, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बोले- सीरीज पर असर नहीं

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए और दूसरे दिन का खेल विलंब से शुरू हुआ।

googleNewsNext
Highlightsसहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आये हैं।इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया। दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी।

Ashes 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उम्मीद जताई है कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का असर सीरीज पर नहीं पड़ेगा।

एंडरसन ने कहा ,‘‘ हम नियमित समय पर मैदान पर पहुंचने के लिये बस में चढ गए थे लेकिन हमसे उतरने के लिये कहा गया। उसके बाद पता चला कि दो लोग पॉजिटिव पाये गए हैं।’’ इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए और दूसरे दिन का खेल विलंब से शुरू हुआ।

एंडरसन ने कहा ,‘सभी के टेस्ट हो रहे हैं। नतीजों का इंतजार है। मैच खेल रहे खिलाड़ी नेगेटिव पाये गए हैं। ऐसे में मैच स्थगित करने की कोई वजह नहीं दिखती। खिलाड़ी ठीक महसूस कर रहे हैं।’ आस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा ,‘चुनौतियां तो आयेंगी ही क्योंकि दुनिया में हालात ही ऐसे हैं।’ उन्होंने कहा ,‘मसले उठेंगे लेकिन उनका हल भी निकलेगा। हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है कि मैच हों।’

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल की शुरुआत में आधा घंटे का विलंब हुआ क्योंकि इंग्लैंड खेमे में कोरोना संबंधित मामले की आशंका थी। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया ,‘हमारे खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी मिल गई है और वे सभी मैदान पर हैं।’

Open in app