Ashes 2019: जोरदार वापसी के बाद मिशेल मार्श ने कहा, 'ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं'

Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने टेस्ट टीम में जोरदार वापसी के बाद कहा है कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई उनसे नफरत करते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2019 12:39 PM2019-09-13T12:39:14+5:302019-09-13T12:41:24+5:30

Ashes 2019: Most of Australia hate me, says Mitchell Marsh after his test return | Ashes 2019: जोरदार वापसी के बाद मिशेल मार्श ने कहा, 'ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं'

पांचवें एशेज टेस्ट के पहले दिन मिशेल मार्श ने झटके 4 विकेट

googleNewsNext
Highlightsमिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए की टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसीमार्श ने पांचवें एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ झटके 4 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श को ये अच्छी तरह पता है कि उनके देश के फैंस उन्हें नापसंद करते हैं, लेकिन उनकी नजरें अपने अच्छे प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने पर हैं। 

मिशेल मार्श की भारत के खिलाफ पिछले साल खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद पांचवें एशेज टेस्ट से वापसी हुई है। मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट के पहले दिन 35 रन देकर 4 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रखा। 

इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर (64) और जो रूट (57) के अर्धशतकों की मदद से पहले दिन 271/8 का स्कोर बनाया। 

पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहे मार्श ने इसके बाद फॉर्म में गिरावट के बाद अपना केंद्रीय करार गंवा दिया था। उन्होंने माना कि उनके उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन ने फैंस के लिए टीम में उनका स्वागत करना मुश्किल बना दिया।

ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं: मार्श

मार्श ने हंसते हुए कहा, 'हां, ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई बहुत ही जुनूनी होते हैं, वे क्रिकेट को पसंद करते हैं, वे चाहते हैं कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।'

अपने पिछले 31 टेस्ट में बल्ले से 25.39 की औसत और गेंद से 43.91 की औसत से प्रदर्शन करने वाले मिशेल मार्श ने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मुझे टेस्ट स्तर पर कई मौके मिले और मैं इसका फायदा नहीं उठा सका।' मार्श ने इस टेस्ट से पहले अपने 31 टेस्ट में 35 विकेट लेने के अलावा 1219 रन बनाए थे। 

मिशेल मार्श को है उम्मीद, फिर जीतेंगे ऑस्ट्रेलियाई लोगों का दिल

उन्होंने कहा, 'लेकिन उम्मीद है कि वे मेरा इस बात के लिए सम्मान कर सकते हैं कि मैं वापसी करके और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करता हूं। मै बैगी ग्रीन से प्यार करता हूं और मैं कोशिश करता रहूंगा और उम्मीद है कि एक दिन उनका दिल जीत लूंगा।'

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि केंद्रीय करार खोने के बाद एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी के बारे में संदेह था।

मिशेल मार्श को पिछले साल हुए निजी मुद्दों ने भी प्रभावित किया, जिनमें उनके करीबी दोस्त का सूइसाइड करना भी शामिल हैं। साथ ही वह अपनी फिटनेस को लेकर भी जूझ रहे थे, जिस पर कोच जस्टिन लैंगर ने उनसे काम करने को कहा था।

इस पर मार्श ने कहा, 'पिछले छह महीने के दौरान मैंने अपना सबकुछ झोंक दिया है और मैंने अपनी लाइफस्टाइल में भी थोड़ा बदलाव किया है।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं और उसकी नजरें 2001 के बाद से इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीत पर हैं। 

Open in app