Ashes 2019, ENG vs AUS, 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कमाल, इंग्लैंड पहली पारी में महज 258 रन पर ऑलआउट

Ashes 2019, England vs Australia, 2nd Test: मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था, जिसके अगले दिन (15 अगस्त) को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 15, 2019 10:41 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड महज 258 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और जॉनी बेयरस्टो ही अर्धशतक जड़ सके।

मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था, जिसके अगले दिन (15 अगस्त) को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस वक्त तक इंग्लैंड अपना खाता भी ना खोल सका था। इसके बाद कप्तान जो रूट (14) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

दूसरे छोर पर मौजूद बर्न्स ने तीसरे विकेट के लिए जोए डेनली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। डेनली 30, जबकि बर्न्स 53 रन बनाकर आउट हुए।

जब बर्न्स आउट हुए, उस वक्त तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी अपने 2 विकेट और गंवा दिए, जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो (52) ने क्रिस वोक्स (32) के साथ 69 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि टीम 77.1 ओवर में 258 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 3-3 शिकार किए। वहीं पीटर सिडिल को 1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमजोश हेजलवुडटिम पेनक्रिस वोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या