लंदन, 09 अगस्त: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। कोच रवि शास्त्री की मौजदूगी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की।
यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अर्जुन कोच रवि शास्त्री और टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और उमेश यादव की मौजूदगी में ओपनर मुरली विजय को गेंदबाजी करते दिखे।
ये पहली बार नहीं है जब अर्जुन ने नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है, इससे पहले अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को अर्जुन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी की प्रैक्टिस कराई थी।
इसके अलावा अर्जुन पिछले साल जुलाई में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय महिला बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए थे।
अर्जुन हाल ही में हुए भारतीय अंडर-19 टीम के श्रीलंका दौरे पर अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। 6 फीट लंबे
अर्जुन तेंदुलकर को अपने कद के कारण अतिरिक्त उछाल मिलता है और वह उभरते हुए एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहला टेस्ट 31 रन से गंवाकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया की नजरें लॉर्ड्स में जीत हासिल करते हुए वापसी करने पर है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।