बेटे के फर्जी अकाउंट पर भड़के सचिन तेंदुलकर, अर्जुन के नाम पर किए गए बेहूदा ट्वीट

ट्विटर द्वारा इस पर तुरंत एक्शन लिया गया। ट्विटर इंडिया ने अर्जुन तेंदुलकर ने नाम का ये फर्जी अकाउंट बंद कर दिया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 27, 2019 4:22 PM

Open in App

विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरसचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनने पर भड़क गए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सारा और बेटे अर्जुन का ट्विटर पर कोई भी अकाउंट नहीं है। साथी ही ट्विटर इंडिया से फेक अकाउंट के खिलाफ एक्शन की मांग की।

तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, "मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं कि अर्जुन और सारा ट्विटर पर हैं नहीं। ट्विटर अकाउंट @jr_tendulkar से गलत तरीके से अर्जुन के नाम से बेहूदा ट्वीट्स किए जा रहे हैं। मैं Twitter India से गुजारिश करता हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द कुछ करे।"

इस पर ट्विटर द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया। ट्विटर इंडिया ने अर्जुन तेंदुलकर ने नाम का ये फर्जी अकाउंट बंद कर दिया। 

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरअर्जुन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या