इस क्रिकेटर ने खेलने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, अब U-19 वर्ल्ड कप में किया कमाल

अनुकूल रॉय ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी।

By सुमित राय | Updated: January 16, 2018 12:42 IST2018-01-16T12:40:24+5:302018-01-16T12:42:11+5:30

Anukul Roy’s takes 5 wicket, India U-19 to crushing 10-wicket win against PNG | इस क्रिकेटर ने खेलने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, अब U-19 वर्ल्ड कप में किया कमाल

इस क्रिकेटर ने खेलने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, अब U-19 वर्ल्ड कप में किया कमाल

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अनुकूल रॉय की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान पृथ्वी शॉ की धमाकेदार गेंदबाजी के बाद भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पपुआ न्यू गिनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 64 रन ही बना पाई और 65 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

भारत के अनुकूल रॉय बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पीएनजी को सिर्फ 64 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत के अनुकूल रॉय ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके। अनुकूल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ऑलराउंडर प्रदर्शन से बनाया टीम में जगह

अनुकूल बिहार के उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर टीम में जगह बनाई है। अनुकूल के पिता सुधाकर रॉय वकील हैं और उनके दादा प्रो. रामविलास रॉय भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष थे।

क्रिकेट के लिए छोड़ दी पढ़ाई

अनुकूल के पिता बताते हैं कि उसने साल 2005 में 7 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वो अपने खेल को लेकर काफी सीरियस था, यही कारण है कि उसने खेल के लिए पढ़ाई को साइड कर दिया।

झारखंड के लिए खेलते हैं अनुकूल

बिहार के रहने वाले अनुकूल घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। अनुकूल के पिता बताते हैं कि बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख उसके अपने कोच ब्रजेश के सहयोग से झारखंड का रुख किया। पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलकर अलग पहचान बनाई। बाद में झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुना गया।

Open in app