PSL 2021: आंद्रे रसेल ने जड़े दो लगातार छक्के, फिर पाकिस्तानी बॉलर ने सिर पर मारी गेंद, ले जाना पड़ा अस्पताल

Andre Russell hit on helmet: पाकिस्तान सुपर लीग के 18वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। इस मुकाबले आंद्रे रसेल चोटिल हो गए।

By अमित कुमार | Published: June 12, 2021 12:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देआंद्र रसेल को क्वेटा की बैटिंग के 14वें ओवर में चोट लगी। इस ओवर में उन्होंने मूसा की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए।रसेल की टीम को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

ISU vs QTG, 18th Match, Pakistan Super League 2021: पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज एक बार फिर किया जा चुका है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान क्वेटा ग्लेडिएटर्स के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल बुरी तरह चोटिल हो गए। 

दरअसल, इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद को समझने में रसेल को परेशानी आई। गेंद जाकर सीधा उनके सिर पर जा लगी और वह मैदान पर घायल होकर गिर गए। क्वेटा की बैटिंग के 14वें ओवर में रसेल ने मूसा की गेंद पर दौ लगातार छक्का जड़ा दिया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद सीधा जाकर उनके सिर से टकरा गई। 

 फिजियो ने तुरंत रसेल को चेक किया और वह अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हो गए। लेकिन अगली ही गेंद पर थर्ड मैन पर कैच दे बैठे. वे छह गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इस्लामाबाद की पारी के पहले ओवर में रसेल स्ट्रेचर पर ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाए गए। 

इस मैच में उस्मान ख्वाजा और कॉलिन मुनरो ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर के भीतर ही 10 विकेट से टीम को जीत दिला दी। मुनरो ने 36 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्‍के लगाकर नाबाद 90 रन की पारी खेली। उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी मुनरो संग मिलकर 27 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। दोनों के बीच 60 गेंदों पर अटूट 137 रन की साझेदारी हुई, जो पीएसएल के इतिहास की सबसे तेज शतकीय साझेदारी है। 

टॅग्स :आंद्रे रसेलपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या