इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कोहली के शतकों के सूखे पर की थी स्लेजिंग, किताब में किया गया 2022 की घटना का जिक्र

किताब में कहा गया है कि टेस्ट के दौरान ऐसे कई मौके आए जब कोहली ने विपक्षी खिलाड़ियों पर हमला करने की कोशिश की। लीज ने कहा कि कोहली को जवाब देते हुए उन्होंने उनके शतक के सूखे पर एक चुटीली टिप्पणी की।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 25, 2023 19:44 IST2023-10-25T19:43:47+5:302023-10-25T19:44:48+5:30

Alex Lees reveals Virat Kohli sledge Test at Edgbaston in 2022 | इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कोहली के शतकों के सूखे पर की थी स्लेजिंग, किताब में किया गया 2022 की घटना का जिक्र

(फाइल फोटो)

Highlightsइंग्लैंड के खिलाड़ी ने कोहली पर किया था तंजसाल 2022 में जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर थी तब का है मामलाएक किताब में किया गया है टेस्ट मैच की घटना का जिक्र

नई दिल्ली: साल 2022 में जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर थी तब एजबेस्टन टेस्ट के दौरान विराट कोहली के साथ इंग्लैंड टीम के एक खिलाड़ी ने स्लेजिंग की थी। निक हाउल्ट और लॉरेंस बूथ द्वारा लिखित एक नई किताब, 'बैजबॉल- द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ ए टेस्ट क्रिकेट रेवोल्यूशन' में एलेक्स लीज़ ने विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का विवरण दिया है।

2022 में टेस्ट सीरीज के दौरान  एलेक्स लीज़ एजबेस्टन में अपना छठा टेस्ट खेल रहे थे। श्रृंखला दाँव पर थी क्योंकि अंतिम मैच में आने से पहले इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रही थी। इंग्लैंड में रिकॉर्ड 378 रन का पीछा करते हुए, लीज़ ने जैक क्रॉली के साथ 107 रन की शुरुआती साझेदारी की। इन दोनों ने केवल 19.5 ओवरों में शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड ने केवल 76.4 ओवरों में विशाल स्कोर बनाकर श्रृंखला बराबर कर ली।

किताब में कहा गया है कि टेस्ट के दौरान ऐसे कई मौके आए जब कोहली ने विपक्षी खिलाड़ियों पर हमला करने की कोशिश की। एलेक्स लीज़ ने कहा है कि मैच के दौरान स्टार भारतीय बल्लेबाज ने "बेवकूफ" की तरह व्यवहार किया।

एलेक्स लीज़ के अनुसार वह एक अनुभवहीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे इसलिए कोहली उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। एलेक्स लीज़ ने कहा कि मैं खेल में किसी की स्थिति को लेकर परेशान नहीं हूं। मैदान पर हम सभी बराबर हैं। मैं किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करने वाले को बर्दाश्त नहीं करने वाला था। 

लीज ने कहा कि कोहली को जवाब देते हुए उन्होंने उनके  शतक के सूखे पर एक चुटीली टिप्पणी की। लीज ने कोहली से कहा, "जब से आपने आखिरी बार शतक बनाया है, उसके बाद से मेंरे दो बच्चे हो चुके हैं।"

बता दें कि नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने साल 2022 में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में अपना अगला शतक लगाया था। कोहली लगभग तीन वर्षों में एक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने में विफल रहे थे। कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की दो पारियों में 11 और 20 रन बनाए थे।

Open in app