एशेज टेस्टः कुक ने शतक के साथ की गावस्कर की बराबरी, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया को जोरदार जवाब

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में एलेस्टेयर कुक के शतक से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मजबूत जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2017 03:32 PM2017-12-27T15:32:37+5:302017-12-27T15:51:46+5:30

Alastair Cook scores 32nd test century to equal Sunil Gavaskar record in 4th Ashes Test | एशेज टेस्टः कुक ने शतक के साथ की गावस्कर की बराबरी, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया को जोरदार जवाब

एलेस्टेयर कुक ने जड़ा 32वां शतक

googleNewsNext

एलेस्टेयर कुक के नाबाद 32वें टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 135 रन पीछे है, जिसने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय कुक 104 और कप्तान जो रूट 49 पर नाबाद थे।

कुक ने बराबर किया सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
एलेस्टेयर कुक ने अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी पांचों बड़े टेस्ट मैदानों (गाबा, ऐडिलेड, वाका, एमसीए और एससीजी) में शतक जड़ने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए। कुक से पहले ये उपलब्धि भारत के महान ओपनर सुनील गावस्कर के नाम थी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इन पांचों मैदानों पर शतक जड़ा था। 

कुक के शतक से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया जोरदार जवाब
ऑस्ट्रेलिया को 327 के स्कोर पर समेटने के बाद बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 35 के स्कोर पर ही स्टोनमैन ल्योन की गेंद पर कॉट ऐंड बोल्ड हो गए। स्टोनमैन 15 रन ही बना सके। इसके बाद कुक और जेम्स विंसे ने स्कोर 80 तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर विंसे 17 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 


लेकिन इसके बाद कुक और जो रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया और तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 132 रन जोड़ते हुए दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 192 तक पहुंचा दिया।  कुक ने 166 गेंदों की अपनी पारी में अब तक 15 चौके जड़े हैं। वहीं रूट ने अपनी 105 गेंदों पर 49 रन की अपनी पारी में 6 चौके लगाए हैं।

जेम्स एंडरसन ने तोड़ा कटर्नी वॉल्श का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस मैच में टिम पेन को आउट करते हुए अपना 520वां टेस्ट विकेट लिया और वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। अब एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के  पांचवें और दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं और उनसे आगे सिर्फ ग्लैन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 563 विकेट लिए हैं। 

स्टुअर्ट ब्रॉड (51/4) और जेम्स एंडरसन (61/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 244 रन के स्कोर से आगे खेलने ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 327 के स्कोर पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 103, स्टीव स्मिथ ने 76 और शॉन मार्श ने 61 रन बनाए।

Open in app