कोरोना वायरस के कारण काउंटी चैंपियनशिप पर क्या होगा असर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने जताई ये आशंका

काउंटी चैंपियनशिप में चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच शामिल होते हैं और इसे 12 अप्रैल से शुरू होना था।

By भाषा | Published: March 23, 2020 7:41 AM

Open in App
ठळक मुद्दे28 मई से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।इस कारण काउंटी के मैचों में कटौती करनी पड़ सकती है या पूरी तरह से रद्द करना पड़ सकता है।

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप के मैचों में कटौती करनी पड़ सकती है या फिर इसे पूरी तरह से रद्द करना पड़ सकता है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि 28 मई से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।

काउंटी चैंपियनशिप में चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच शामिल होते हैं और इसे 12 अप्रैल से शुरू होना था। कुक ने पिछले सत्र में एसेक्स को खिताब जीतने में मदद की थी। चैंपियन काउंटी मैच इस महीने के अंत में श्रीलंका में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और एसेक्स के बीच खेला जाना था, लेकिन इसे रद्द करना पड़ा।

काउंटी चैम्पियनशिप मैचों से इतनी राशि नहीं मिलती जितनी सीमित ओवर के या अंतरराष्ट्रीय मैचों से मिलती है लेकिन यह पांच दिवसीय टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाती है।

कुक ने संडे टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मैंने जब 2018 में अंतरराष्ट्रीय मंच को अलविदा कहा था तो मैं सभी क्रिकेट से संन्यास ले सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मुझे एसेक्स की ओर से खेलना अच्छा लगता था, मतलब काउंटी चैंपियनशिप में।’’

कुक ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में हमने खिताब जीता था तो क्या हमें खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा? स्थितियां जिस तरह की हैं, इंग्लैंड में 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं होगा।’’

टॅग्स :एलेस्टेयर कुककाउंटी चैंपियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या